विश्व रक्तदान दिवस पर ,रुद्राक्ष सेवा संस्थान द्वारा : रक्तदान कैंप लगाकर यूनिट रक्त दानदाता ने रक्त दिया
Sun, Jun 15, 2025
विश्व रक्तदान दिवस पर ,रुद्राक्ष सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान कैंप लगाकर यूनिट रक्त दानदाता ने रक्त दिया
डग सामुदायिक चिकित्सालय डग में रविवार को रुद्राक्ष सेवा संस्थान रक्तदाता समूह, जैन सोशल ग्रुप एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वाधान में 26 वां रक्तदान कैंप ,विश्व रक्तदान दिवस पर स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल, डॉक्टर लक्ष्मी नारायण व्यास ,विजय प्रकाश धींग ,घनश्याम सोनी, शंकर लाल राठौर की स्मृति में आयोजित किया, रुद्राक्ष सेवा समिति के सुनील व्यास ने बताया कि शिविर का उपदेश निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले दाताओं के प्रति आभार प्रकट कर लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान के प्रति जागरूक करना है ,ताकि कोई खून की कमी से मौत का ग्रास ना बने, कई लोगों की सोच बन गई है कि बार-बार खून देने से आदमी स्वस्थ रहता है व बीमारियों से निजात मिलती है, रक्तदान करने से शरीर में आयरन की अधिकता को भी नियमित करता है ,चोमेला से थाना अधिकारी अमरनाथ जोंगी, डग चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर कहा, हमारी सोच है एक यूनिट खून देखकर हम किसी की जान बचा सकते हैं, कई लोग तो बरसों से रक्तदान से रक्तदान करते आ रहे हैं, आज लोगों की सोच बन गई है कि जिले में कोई भी व्यक्ति खून की कमी सै मौत को आगोश में ना चला जाए, हर एक का जीवन सुरक्षित रहे शिविर में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विकास जैन भी पहुंचे व लोगों को रक्त दान करने के प्रति लोगो को जागरूक किया
(1) नवीन जाजू ने बताया कि डग चिकित्सालय में एक गंभीर मरीज जो खून की कमी से जूझ रहा था ,उसको चिकित्सा कर्मियों के सहयोग से झालावाड़ चिकित्सालय पहुंचाया ,तभी से संकल्प लिया कि मैं जब भी शिविर लगेगा, ब्लड दान करूंगा ,यह मेरा आठवीं बार रक्तदान है एक बार झालावाड़ जाकर प्लाज्मा भी दान किया है ,व लोगों को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित करता हूं ,
(2) किशोर राजगुरु कहते हैं कि जब भी रक्तदान शिविर की सुनता हूं जाकर रक्तदान करता हूं, नियमित रूप से शिविर में भी भाग लेता हूं , दूसरों को भी प्रेरित करता हूं कि आपका एक बोतल खून किसी की जान बचा सकता है,
(3) रोहित टेलर , बताते हैं कि मैं सक्रिय रूप से रक्तदान शिविरों में भाग लेता हूं ,वहां पर लोगों को रक्तदान करते हुए देखता हूं ,तभी से मेरा मन भी इसके लिए प्रेरित हुआ, तभी से रक्त दान करता हूं , कभी भी किसी को रक्त की आवश्यकता होने पर स्वयं जाकर भी रक्तदान करता हूं,
रोहित टेलर
किशोर राजगुरु
नवीन जाजू
झालावाड़ चीफ ब्यूरो
झाबुआ एमपी न्यूज़ 24
डग से संवाददाता मोहम्मद इस्लाम
संत कबीर दास जी की तृतीय जन्मोत्सव : हर्षोल्लास पूर्वक मनाई
Tue, Jun 10, 2025
मोहम्मद इस्लाम
डग:
- संत कबीर दास जी का तृतिय जन्मोत्सव कबीर आश्रम से, कबीर आश्रम समिति के संरक्षण में, रथ मे संत कबीर दास जी की प्रतिमा रखकर ,बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा कबीर दास जी के भजन कीर्तन करते हुए निकालीं जो बुधवारिया गेट, होली थडा, गणेश चौक, नीम चौक, गंगधार गेट, पुराना बस स्टेंड होते हुए जुलूस कबीर आश्रम पहुंचा, जुलुस का जगह-जगह स्वागत पुष्प प्रतिमा पर चडा कर, पुजा की, कहीं शरबत तो कहीं अल्पाहार कराया
कबीर आश्रम में प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना बाद, प्रसाद वितरण के बाद समापन हुआ इस अवसर पर गुरुदेव पदम् श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, कबीर आश्रम समिति अध्यक्ष मदनलाल मेहर ,,कैलाश चंद, भेरूलाल भड़का,, रमेश चंद मेहर गणेश पुरा, अरविंद लड़ोती,गौरधनलाल ठेकेदार, रतनलाल, शंभूलाल अध्यापक,देवीलाल अध्यापक,पर्वत लाल एडवोकेट, मेहर समाज के लोग व महिलाएं व कई गांव के समाज जन शोभायात्रा में उपस्थित थे पुलिस ए एस आई लाल सिंह के साथ जाप्ता शोभायात्रा में साथ चल रहे थे
ईद उल जुहा की नमाज : मोमिनो ने ईदगाह पर की अदा
Sat, Jun 7, 2025
मोहम्मद इस्लाम
डग :-शनिवार को ईद उल जुहा की नमाज अदा करने से पुर्व नायब काजी मुबारिक हुसेन के निवास पर समाज जन एकत्रित हुए, वहां से बडी सादगी के साथ जुलुस के रुप में पठारी स्थित ईदगाह पर आये, जहां मोमिनों ने इस्तकबाल किया, प्रातः 8, बजे ईदगाह पर सभी एकत्रित हुए , नायब शहर काजी मुबारिक अली ने ईदगाह पर सवा आठ बजे ईदुल जुहा नमाज अदा कराई, नमाज बाद कुदबा पड़ा गया ,देश में अमन चैन, व खुशहाली की दुआ मांगी, दुआ बाद सभी एक दूसरे के गले मिल कर मुबारक बात दी, अंजुमन सदर अमान खान ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया व मुबारक बात दी
ईदगाह पर ही , थाना अधिकारी जाप्ते के उपस्थित थे, मोमिनों ने उनको भी मुबारकबाद दी,व गले मिले,